Dhani App से घर बैठे Loan कैसे ले | Apply Online (15 लाख तक)

हैलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Dhani App से घर बैठे आप लोन कैसे ले सकते हैं। जैसा की आपको पता है आजकल सभी चीज़े ऑनलाइन हो गयी है आप अपने फ़ोन की मदद से ऑनलाइन रिचार्ज, शॉपिंग, मूवी और ऑनलाइन टिकट आदि घर बैठे कर सकते है।

dhani app se loan

उसी प्रकार अब आपके लिए Indiabulls Dhani App कम्पनी ने आधार से Personal Loan, Car Loan, Bike(two-wheeler Loan), medical Loan, जैसे लोन भी Online कर लिए है जिससे आप Indiabulls Dhani App से 1000 रुपये से लेकर 1,500,000 रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते है।

इंडिया में जिस गति से इंटरनेट का विकास हो रहा है Loan जैसी सुविधा भी ऑनलाइन आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से मिलने लगा है। अगर आप कभी बैंक से Loan लेते है तो आपको पता ही होगा यह कितनी जटिल प्रकिया होती है लेकिन Online Loan में आपको बहुत आसानी से Loan मिल जाता है।

बहुत सारी Company ने Online Aadhar Card से लोन देने की सुविधा उपलब्ध कर दी है उन्ही मेसे एक Dhani App है। जिसके बारे में हम इस पोस्ट में पड़ने वाले है तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।

Contents

Indiabulls Dhani App Loan Details in Hindi (15 lakh तक)

Company: Indiabulls Dhani

Year: 1999

Founder/Chairman: Sameer gehlot

CEO: Ajij Mittal

यह इंडिया की बड़ी कंपनी मेसे एक है। इस कंपनी का मुख्य कार्य Real Estate Business हैं. जो Housing Loan, Consumer Finance और Securities देने का काम करती हैं और इसका हेडक्वार्टर गुड़गांव में है।

Dhani App आपके Aadhar Card और PAN Card से आपको Loan दे देती है। Loan देने से पहले यह अप्प आपके Aadhar Card से Bank का Statement और Cibil स्कोर चेक करती हैं। अगर आपका Cibil Score अच्छा रहा तो जरुर लोन मिल जाता हैं।

Dhani App से Loan लेने के लिए आपको क्या-क्या चीज़ की जरूरत होती है वो आपको नीचे पोस्ट में बताने वाले है।

Dhani App से Loan लेने के लिए क्या चाहिए?

Dhani App से Loan लेने के लिए आपको निम्न चीज़ो की जरूरत पड़ती है।

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Mobile Number (जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।)

Dhani App की Personal Loan Details:

APR Range: 1.2% to 3% p.m.
Minimum & Maximum Repayment Period: 3 Months to 36 Months
Processions Fees: 1.5% to 6%
Representative Example: Amount of credit ₹ 50,000, borrowed for 12 months. Interest ₹ 3,309. APR% – 12%. Total amount payable – 53,809 (variable)

लोन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप Dhani App के Customer Care नंबर 0124 6165 722 और 022 6773 7800 पर फ़ोन कर सकते है या [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है। यहाँ से आपको Laon की सभी डिटेल्स मिल जाएगी।

Dhani App से Loan कैसे ले (Online Apply)

Step: 1 Dhani App से Loan लेने के लिए सबसे आपको नीचे दिए लिंक से इस अप्प को डाउनलोड करना होगा।

Step: 2 Dhani App को इनस्टॉल करने के बाद अपना Phone number डाले. और Login/Sign up के बटन पर क्लिक कर दे। फिर आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जिससे आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा।

Step: 3 उसके बाद आपके सामने Loan की एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपको यह सभी दिखाई देगा। जैसे:- Personal Loan, Car Loan, Travel loan, Medical Loan, two-wheeler loan.

अगर आपको Personal Loan चाहिए तो उस option को select करे।

Step:4 अब इसमें information भरे. loan, month, job, salary, जो भी हैं. वो सब सही-सही भर दीजिये. फिर Next बटन दबा दीजिये.

Step:5 Next बटन क्लिक करने के बाद अपना First Name, Last Name, monthly income, email id, PIN Code, PAN Number, जैसे भरना होगा. जैसे स्क्रीनशॉट निचे दिखाया गया हैं:-

Step:6 इस प्रकार आपके भरे गये इनफार्मेशन से Online Cibil Score चेक होगी. 24 hours में आपको SMS या eMail में जवाब मिलेगा.

Step:7 अगर आपका Loan Approved हो जाता है तो यह आपसे आपका Bank account number और IFSC Code जैसे डिटेल्स मांगेगे फिर उसके बाद कंपनी वाले आपके Bank में पैसे ट्रांसफर कर देंगे।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की इस Dhani App से Loan कैसे लेते है। अगर आपको यह Information अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

यह भी पढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme