Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण ( शायरी व् अनमोल वचन )

Farewell Speech in Hindi Language ( Vidai samaroh speech ) : Hello Friends, Is post me hum aapko Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण provide kar rahe hai jisme hum aapko Farewell speech in hindi by student or Best farewell quotes in hindi for retirement, Shayari of Farewell Ceremony ki list bhi niche post me provide kar rahe hai to dosto chaliye suru karte hai vidai samaroh bhashan in hindi.

Contents

Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण

Farewell Speech in Hindi - विदाई समारोह पर भाषण

आदरणीय प्राचार्य महोदय, सभी अध्यापक वर्ग, मेरे साथियों और मेरे प्यारे विद्यार्थियों, सभी को सुप्रभात। आज बहुत विशेष दिन है क्यों कि आज हम विदाई समारोह का आयोजन कर रहे हैं। आज हमारा स्कूल का आखिरी दिन है। इसके बाद हम भविष्य के अगले पड़ाव पर पैर रखेंगे। स्कूल के बाद हम सब अलग हो जाएँगे I

हम जिसे आरम्भ कहते हैं, वह प्रायः एक अंत होता है,और एक अंत एक आरम्भ को जन्म देता है l अक्सर हम जहाँ से आरम्भ करते
हैं ,वास्तव में वह एक अंत है I यह पंक्तियाँ हमें हमेशा याद रखनी चाहिए I

स्कूल वह स्थान है ,जहाँ पर हमने घर के बाद सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया है। हम सब इस स्कूल में अलग अलग वर्गों से आए थे ,पर स्कुल में हम सब एक जैसे लगते थे ,क्योंकि हम सबने वर्दी पहनी होती थी। हम यहाँ रोते रोते आए थे और जब स्कूल छोड़ना है। तब भी आँखों में आँसू है।

मैं अपने प्रधानाचार्य महोदय को धन्यवाद करना चाहती हैं जिन्होंने यह स्कूल खोला और हम लोगों को घर जैसा माहौल प्रदान किया। हमारे शिक्षक जिन्होंने हमेशा हमारा भविष्य उज्जवल बनाने की कोशिश की उन्होंने हमें अपना पूरा सहयोग दिया हर कदम पर हमारी सहायता की। हमें अच्छे बुरे से परिचित करवाया। अगर हमें कभी डाँटा भी तो इसलिए की हम सुधर जाए और अपना भविष्य अच्छा कर सके

उन्होंने हमें एक अच्छा व्यक्ति बनने में सहायता की है। इन्होंने हमें पढ़ाई के साथ साथ अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। सिर्फ इन्हीं की वजह से हम खेल कुद में भी भाग ले पाए। और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता को जीत सके।

हम अपने अध्यापकों को कभी नहीं भूल सकेंगे जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया कि हम अब कॉलेज में प्रवेश कर सके। हमने अपने सहपाठियों से भी बहुत कुछ सीखा है और उनके साथ बहुत मस्ती की है। हम सब बहुत याद करेंगे स्कूल में एक साथ खाना खाना, लुका छुपी खेलना, साथ में पढ़ना, मिलकर पुस्तकालय जाना।

मैं अपने जुनियर्स को भी धन्यवाद कहना चाहुँगी जिन्होंने हमेशा हमारी सहायता की हमारा आदर कर हमारी बातों को माना आशा करती हैं, की उनके जुनियर्स भी उन्हें उतना ही प्यार करे हम इस स्कुल से बेहद सुखद यादें लेकर जा रहे हैं। घर के बाद हमने स्कूल में ही सबसे ज्यादा वक्त बिताया है। स्कूल में हमारे भविष्य की नींव तैयार की है।

मैं अपने अध्यापकों को धन्यवाद और सहपाठियों और जुनियर्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ। हम कभी भी
अपने स्कुल और शिक्षकों को नहीं भूल पाएंगे। इनके सिखाए हुए शिष्टाचार और दिखाई हुई राह हमें हमारी मंजिल हासिल करने में सहायता करेगी।

अंत में मैं सिर्फ इतना कहूँगी की, हम जहाँ से गुजर जाएँ ,महक जाएँ बस्तियां, हम जहां ठहरें, वहां आबाद होगीं वादियाँ, मेरे जगने पर सुनें, सब चहकना संसार का और जाने पर मेरे,आंसू छलकने चाहिए !

हम सब छात्रों को आगे चलकर कुछ ऐसा कार्य करना है कि, सारी दुनिया हमें सलाम करे हमारे पदचिन्ह यहाँ हमेशा रहे हमारे कृत्य अनुसरण के लायक बने।

धन्यवाद!

विदाई समारोह की शायरी व् अनमोल वचन – फेयरवेल शायरी इन हिंदी भाषण स्पीच 

Yaha hum aapko teacher vidai shayari in hindi, vidai sayari student, principal vidai sayari, farewell sayari for seniors or motivational farewell quotes in hindi ki list share kar rahe hai jise aap apne Farewell Speech in Hindi me use kar skate hai to dosto chaliye suru karte hai farewell quotes in hindi.

Teacher Vidai Sayari in Hindi

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।

नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||

फेयरवेल के अनमोल वचन ( Farewell Quotes in Hindi )

  1. किसी को अलविदा कहते हुए अक्सर उसे ऐसे भेजना चाहिए की उसके मन में आपके शब्द हमेशा के लिए बैठ जाये।
  2. अलविदा शब्द सिर्फ उन लोगों के लिए होता है, जो केवल आँखों से प्रेम करते हैं. मन से प्रेम करने वालों के लिए अलविदा जैसा कोई शब्द नहीं होता है.
  3. कभी अलविदा मत कहो.. क्योंकि अलविदा कहने का अर्थ है दूर जाना और दूर जाने का अर्थ है भूल जाना.
  4. मिलना और बिछड़ना लगातार लगा रहता है. कोई भी व्यक्ति हमेशा खुश नहीं रह सकता.
  5. गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होता है और न ही यह एक समाप्ति है. इसका साधारण अर्थ यह है कि जब तक हम लोग फिर से नही मिलते तब तक तुम याद आते रहोगे.

Farewell Poem in Hindi For Friends – दोस्तों के लिए विदाई पर कविता 

कुछ परिंदे दूर-दूर से
आकर बैठे एक डाल पर
कोई कहीं से कोई कहीं से
आये थे वे स्वपन पाल‌ कर

आगे का अब सफर थोड़ा सा
करना था उन्हें साथ-साथ में
बातें हुई , एक दूजे को जाना
बन ग‌ए साथी बात-बात में

हंसते खेलते उड़ते गाते
उड़ चले उन्मुक्त गगन में
न‌ए दोस्त और न‌ई कहानी
नई उम्मीदें लेकर मन में

कुछ पल को भूल गए वे
कि सबके अलग हैं सपने
अलग अलग है मंजिल सबकी
अलग अलग हैं रास्ते अपने

कुछ दिन यूं ही चलते चलते
आ ग‌ए वो अब अलगाव पर
जहां से अलग थे उनके रास्ते
आ ग‌ए अब उस पड़ाव पर

बैठे – बैठे सोच रहे सब
कि बिछुड़न की बेला आई
आंखों से कुछ मोती छलके
वातावरण में मायूसी छाई

सम्मुख आ कर एक परिन्दा
बोला अच्छा चलते हैं अब
कभी ना कभी जरूर मिलेंगे
ऐसा वादा करते हैं सब

माना कि ये साथ छोटा था
लेकिन आगे सफर बड़ा है
ये तो था एक छोटा किस्सा
आगे पूरा सार पड़ा है

जीवन‌ समर में शत्रु आये
उसका करना डट कर सामना
सबको मिलें मंजिले अपनी
मेरी बस यही मंगल कामना

Yeh Bhi Pade,,,

To dosto kesi lagi aapko yeh post Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण hame comments kar ke jaroor bataye or is post ko apne dosto ke sath share karna na bhule,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme