Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

Swachh Bharat Abhiyan Essay 2019 ( स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध ) : Hello friends, is post me hum aapko Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi with point wise batane ja rahe hai jisme aapko Swachh Bharat Abhiyan in Hindi PDF bhi provide ki gyi hai jise aap niche diye link se download kar sakte hai is PDF me aapko Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi ke 100, 250, 400, 600 words ke essay diye gye hai jo college, school students ke liye kafi help karege isliye is pdf ko bhi jaroor download kare.

Hamare desh me safai par jyada focus nahi kiya jata hai isiliye desh ki janta ko jagrook karne ke liye Swachh Bharat Abhiyan jese program ko start karna pada jis se desh ke log safai ke prati jagrook ho or yeh abhiyan kafi safal bhi ho raha hai ab hum Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi ko start karte hai to dosto chaliye suru karte hai.

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi - स्वच्छ भारत अभियान निबंध

Contents

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रिय मुहीम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात भारत के 15वें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूम्बर,2014 को नई दिल्ली के वाल्मीकि बस्ती से की गई। स्वच्छ भारत अभियान को दो और नाम भी दिए गये है भारत मिशन और स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय सरकार ने बहुत कदम उठाये जैसे – प्रतियोगिताएं, घर घर कचरा पात्र रखवाना, शोचालय निर्माण के लिए राशी देना। स्वच्छ भारत अभियान का उदेश्य – भारत को 2019 तक स्वच्छ बनाना, हर भारतवासी को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा के खुले में शोच को पूरी तरह खत्म कॅरना, बेकार के शोचालयों को फ्लशिंग शोचालयों में परिवर्तित करना, ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के जीवन की गुणवता में सुधार करना इस अभियान की सफलता के लिए कुछ कानून भी बनाये गये और अस्वच्छता फलाने वालों को जुर्माना भी लगाया गया है।

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi - स्वच्छ भारत अभियान निबंध

भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को दो भागों में बनता है प्रथम स्वच्छ भारत मिशन (शहरों के लिए ) और दूसरा स्वच्छ भारत मिशन (गांवों के लिए ) सरकार ने शहरी क्षेत्रो के स्वच्छ भारत मिशन में 1.04 करोड़ परिवारों को लक्षित करते हुए 2.5 लाख सामुदायिक शोचालय, 2.6 लाख सार्वजनिक शोचालय और प्रत्येक शहर में एक ठोस अपशिष्ट प्रबंध की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए स्वच्छ भारत कोष का निर्माण किया जिसके द्वय स्वच्छ भारत अभियान के लिए फण्ड एकत्रित किया जाता है।

स्वच्छ भारत अभियान से देश को आर्थिक और सामाजिक लाभ होने के कुछ अनुमान लगायें जा रहे है जैसे- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी, GDP विकास दर में बढ़ोतरी , दुनिया के पर्यटकों का भारत में आगमन बढ़ना, मृत्यु दर में कमी, बिमारियों में कमी , अंतर्राष्ट्रीय निवेशको में वृद्धि इत्यादि।

यह सुनिश्चित लग रहा है की भारत 2019 तक स्वच्छता मिशन को साकार करेगा और एक स्वच्छ भारत का निर्माण होगा। इसके लिए सभी भारतीयों को सहयोग करना होगा

“हमको पुरे करने है वो स्वच्छता के सपने गाँधी जी ने देखे थे जो अंतर्मम में अपने”

Swachh Bharat Abhiyan in Hindi PDF

PDF ko download karne ke liye diye link par click kare : Swachh Bharat Mission in Hindi PDF

Yeh Bhi Pade…

To dosto kesi laga aapko yeh essay Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध hame comments kar ke jaroor bataye or is essay ko apne dosto ke sath share karna na bhule.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme