Railway Question Paper in Hindi PDF – RRB Exam Paper

Railway exam question paper in hindi pdf : Hello Friends, Is post me hum aapko Railway Question Paper in Hindi PDF provide karne wale hai jisme hum aapko niche post me rrb exam paper in hindi ke 40 sample question provide kar rahe hai or baki ke railway exam paper in hindi pdf me diye gye hai jis pdf ko aap niche diye post se download kar sakte hai to dosto chaliye suru karte hai Railway Question Paper in Hindi.

Contents

Railway Exam Question Paper with Answer in Hindi

Note: In sabhi railway question bank in hindi ke answer sheet aapko questions ke last me provide kiye gye hai aap waha se sabhi rrb question ke answers dekh sakte hai.

Railway Question Paper in Hindi PDF - RRB Exam Paper

1. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
72, 193, 362, 587, 876, ?

(a) 991
(b) 981
(C) 1237
(d) 1273

2. बैटरी में भरा होता है लगभग

(a) 40% सल्फ्यूरिक अम्ल व 60% जल
(b) 50% सल्फ्यूरिक अम्ल व 50% जल
(c) 60% सल्फ्यूरिक अम्ल व 40% जल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. 23 दिसम्बर, 2017 को प्रारम्भ ‘ग्राम गंगा परियोजना निम्न में से किस योजना का एक भाग है?

(a) निर्मल गंगा
(b) नमामि गंगा
(c) स्वच्छ भारत मिशन ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है?

(a) 100 मिमी
(b) 1000 मिमी
(C) 0.01 मिमी
(d) 0.001 मिमी

5. किसी निकाय द्वारा कार्य करने की दर
कहलाती है।

(a) ऊर्जा
(b) बल
(C) शक्ति
(d) संवेग

6. ‘शादी शगुन योजना’ किस मन्त्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है?

(a) संस्कृति
(b) गृह
(c) अल्पसंख्यक
(d) खेल

7. एक बस पुरुषों तथा उनकी आधी संख्या के बराबर महिलाओं को लेकर दिल्ली से चलती है। मेरठ पहुँचने पर दस पुरुष उतर जाते हैं। तथा पाँच महिलाएँ सवार हो जाती हैं। अब बस में पुरुष तथा महिलाओं की संख्या बराबर है प्रारम्भ में दिल्ली से कुल कितने यात्री बस में सवार हुए थे?

(a) 36
(b) 45
(c) 15
(d) 30

8. किसी निश्चित समय में शैलेन्द्र 200 मी दौड़ता है, तो ठीक उतने ही समय में रामनारायण 120 मी दौड़ सकता है। बताइट कि जब शैलेन्द्र 150 मी दूरी पर होगा, तो उस समय रामनारायण कितने मीटर दूरी पर होगा?

(a) 90 मी
(b) 60 मी
(c) 50 मी
(d) 75 मी

9. संविधान के मौलिक अधिकार में कौन-सा अधिकार शामिल नहीं किया गया हैं?

(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) काम पाने का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार

10. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 3 वर्ष

11. मानव शरीर में भोजन के पाचन के सन्दर्भ में लाइपेज का स्राव कहाँ होता है?

(a) आमाशय
(b) यकृत
(C) अग्न्याशय
(d) बृहदान्त्र

12. किसी राज्य विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 550 |

13. भारत में नागरिकता किस सिद्धान्त पर निर्धारित होती है?

(a) जन्म स्थान का सिद्धान्त
(b) रक्त का सिद्धान्त
(c) जन्म स्थान तथा रत का सिद्धान्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. केन्द्रीय मन्त्रिगण सामूहिक रुप से किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं?

(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) संसद के दोनों सदन

15. विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है?

(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) चीन ।
(d) जापान

16. मराठा प्रशासन में प्रधानमन्त्री को क्या कहा जाता था?

(a) अमात्य
(b) पण्डितराव
(C) पेशवा
(d) महामन्त्री

17. ‘द वेल्थ ऑफ नेशन्स’ की रचना किसने की?

(a) डेविड रिकार्डो
(b) रॉबर्ट ओवेन
(c) जे. एस. मिल
(d) एडम स्मिथ

18. ‘भारत भारती’ का लेखक कौन था?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचन्द
(c) दिनकर
(d) मैथिलीशरण गुप्त

19. अजमेर में किस सूफी सन्त की दरगाह है?

(a) सलीम चिश्ती
(b) मुईनुद्दीन चिश्ती
(c) बाबा फरीद
(d) हजरत निजामुद्दीन

20. कुम्भ मेले का आयोजन कहाँ होता है?

(a) सोनपुर
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) कानपुर

21. कितने समय में 8% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज, मूलधन का होगा?

(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 5 वर्ष

22. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) इंग्लैण्ड

23. महाबलीपुरम के मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था?

(a) चोल वंश
(b) पल्लव वंश
(c) चन्देल वंश
(d) गुप्त वंश

24. नीदरलैण्ड (हॉलैण्ड) की मुद्रा को क्या कहते हैं?

(a) क्रोनर
(b) दीनार
(c) टका
(d) गिल्डर

25. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता

(a) 11 जुलाई
(b) 31 मई
(c) 4 अक्टूबर
(d) 10 दिसम्बर

26. खगोलीय पिण्ड सम्बन्धी ज्ञान को क्या कहते हैं?

(a) एस्ट्रोनोमी
(b) एस्ट्रोलॉजी
(c) एकोस्टिक
(d) एग्रोनोमी

27. जब हम किसी वस्तु को कमानीदार तुला से लटकाते हैं, तो हम क्या ज्ञात करते हैं?

(a) भार
(b) बल
(c) द्रव्यमान
(d) त्वरण

28. कोणार्क मन्दिर किस देवता को समर्पित है?

(a) विष्णु
(b) कृष्ण
(c) शिव
(d) सूर्य ।

29. यदि ‘_’ जोड़ने, ‘+’ घटाने, ‘x’ भाग करने
और ‘+’ गुणा करें, तो 7 – 10×5+6+ 4 का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 3
(b) 12
(c) 15
(d) 9

30. दिल्ली में विजयघाट किसकी समाधि को कहते हैं?

(a) महात्मा गांधी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) जवाहरलाल नेहरु

31. भारत ने राफेल लड़ाकू विमान किस देश से खरीदा है?

(a) टेिन
(b) यू.एस.ए.
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

32. भारत में यह कौन प्रमाणित करता है कि अमुक विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं?

(a) राष्ट्रपति
(b) वित्त आयोग अध्यक्षा
(c) प्रधानमन्त्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष

33, बरौनी ताप बिजलीघर किस राज्य में स्थित है?

(a) असम
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश |

34. भारत की पहली बोलती फिल्म कौन-सी थी?

(a) आलमआरा
(b) किस्मत
(c) नूरजहाँ
(d) कंगन

35. पौधों का मुख्य प्रकाश-संश्लेषी अंग
कौन-सा है?

(a) स्तम्भ
(b) पुष्प
(c) पत्ती
(d) मूल

36. आनुवंशिकता के नियम के जन्मदाता कौन हैं?

(a) चार्ल्स डार्विन
(b) रसेल बेलेस
(c) जैगर मेण्डल
(d) लैमार्क

37. एक कूट भाषा में निम्नलिखित अक्षरों को एक विशिष्ट विधि से लिखा जाता है जैसा कि नीचे दर्शाया गया है। उस कुट भाषा में दिए गए अक्षरों को कैसे लिखेंगे? A CNPRMDYZO 4 1 0 6 21 7 8 35 QRCYNPD

(a) 52398067
(b) 5208061
(c) 5084067
(d) 5208306

38. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1 अप्रैल, 1935
(b) 1 जनवरी, 1942
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 29 जनवरी, 1947 |

39. वह छोटी-से-छोटी संख्या जिसे 9 तथा 10 के वर्गों के योग में जोड़ने पर पूर्ण वर्ग प्राप्त हो,

(a) 0
(b) 3
(c) 8
(d) 15

40. सर्वोच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश पर असफल महाभियोग चलाया गया?

(a) हंसराज खन्ना
(b) ए. एन. ग्रोवर
(c) एम. हिदायतुल्ला
(d) रामास्वामी

Railway Exam Question Paper Answer Sheet

Is answer sheet se aap upar diye gye sabhi rrb questions ke answer dekh sakte hai.

Railway Question Paper in Hindi PDF

Railway Question Paper in Hindi PDF Download

Organizing BodyRailway Recruitment Board (RRB)
Exam NameGroup D
Study Material ModelQuestion Paper
LanguageHindi
SetPractice Set 1

[pdf-embedder url=”https://www.helptak.com/wp-content/uploads/2019/03/RRB-Group-D-Model-Question-Paper-2018-in-Hindi-Practice-Set-1.pdf” title=”RRB Group D Model Question Paper 2018 in Hindi – Practice Set 1″]

Download : RRB Exam Paper In Hindi PDF

To dosto kesi lagi aapko yeh post Railway Question Paper in Hindi hame commetns kar ke jaroor bataye or is post ko apne sabhi dosto ko share karna na bhule.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme