Work Power And Energy In Hindi – कार्य, ऊर्जा व् शक्ति

Hello Friends, Is post me hum Work Power And Energy In Hindi ( कार्य, ऊर्जा व् शक्ति ) ke bare me padne wale hai jisme hum Karya, Urja or Shakti kise kehte hai kya hai inki paribhasha or prakar sabhi details me padne wale hai.

Contents

Work Power And Energy In Hindi ( कार्य, ऊर्जा व् शक्ति )

Physics me Work Power And Energy In Hindi bhut important chapter hai yeh physics ka basic hai isliye hame inke bare me pata hona bhut jaroori hai to dosto ab me aapko niche post me Work in hindi, Power in hindi or Energy in hindi ke bare me batane wala hu.

Work Power And Energy In Hindi

कार्य – Work In Hindi

कार्य, बल तथा बल की दिशा में वस्तु के विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है। यह एक अदिश राशि है। इसका मात्रक जूल है।

कार्य (W)= बल (F) x बल की दिशा में विस्थापन (d)

Types Of Work In Physics

कार्य मुख्यतः तीन प्रकार के होते है।

धनात्मक कार्य (Positive Work Done)

यदि बल विस्थापन के समान्तर हो तो कार्य धनात्मक होता है। उदाहरण जब घोड़ा समतल सड़क पर गाड़ी को खींचता है तथा जब कोई वस्तु स्वतन्त्र रूप से गुरुत्व के अधीन गिरती है।

ऋणात्मक कार्य। (Negative Work Done)

यदि विस्थापन बल के विपरीत हो तो कार्य ऋणात्मक होता है। उदाहरण जब कोई वस्तु एक खुरदरी सतह पर फिसलती है।

शून्य कार्य (Zero Work Done)

यदि बल व विस्थापन, परस्पर लम्बवत होते हैं, तो किया गया कार्य शून्य होता है तथा बल या विस्थापन किसी एक के शून्य होने पर भी कार्य शून्य होता है।

उदाहरण जब कोई वस्तु वृत्त का एक पूरा चक्कर लगाती है, जब कुली सिर पर बोझ लिए समतल प्लेटफॉर्म पर चलता है तथा सन्मूल पर गतिमान वस्तु पर।
आरोपित भार अभिलम्ब बल द्वारा इत्यादि।

शक्ति – Power In Hindi

कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। यह एक अदिश राशि है, इसका मात्रक वाट है।

शक्ति = कार्य / समय  = जूल / सेकंड = Watt ( वाट )

1 वाट सेकण्ड = 1 जूल,

1 वाट घण्टा =3600 जूल,

1 किलोवाट घण्टा =3.6×106 जूल,

1 अश्व शक्ति = 746 वाट

ऊर्जा – Energy In Hindi

किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते हैं।

  • ऊर्जा एक अदिश राशि है, इसका मात्रक जूल है।
  • कार्य द्वारा प्राप्त ऊर्जा यान्त्रिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा कहलाती है, जो दो प्रकार की होती है।
  • गतिज ऊर्जा
  • स्थितिज ऊर्जा
  • किसी वस्तु की गति के कारण कार्य करने की क्षमता को | वस्तु की गतिज ऊर्जा (kinetic energy) कहते हैं।
  • गतिज ऊर्जा = 1/2mv2 = p2/2m जहाँ m द्रव्यमान, वेग तथा p संवेग है।
  • वायु की गतिज ऊर्जा पवन चक्की को चलाने के काम आती हैं।
  • गतिज ऊर्जा के कारण ही बन्दूक की गोली लक्ष्य को भेदती है।
  • किसी वस्तु में उसकी विशेष स्थिति के कारण ऊर्जा उसकी स्थितिज ऊर्जा (potential energy) कहलाती है जैसे—तनी हुई स्प्रिग या कमानी की ऊर्जा तथा घड़ी की चाभी में संचित ऊर्जा।
  • गुरुत्व बल के विरुद्ध संचित स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक है PE = mgh
  • ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है, इसे ऊर्जा संरक्षण का सिद्धान्त कहते हैं।

Types Of Energy In Physics

भौतिक विज्ञानं में ऊर्जा दो प्रकार की होती है।

गतिज ऊर्जा – Kinetic Energy In Hindi

गति करती हुई किसी वस्तु में उसकी गति के कारण जो जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे गतिज ऊर्जा कहते हैं ।

गतिज ऊर्जा = 1/2 × द्रव्यमान × वेग

Example: जब धनुष को खींचा जाता है तो उसे खींचने में लगाया गया बल, गतिज उर्जा में परिवर्तित हो जाता है जिससे धनुष द्वारा तीर छोड़ा जाता है और वो आगे की और बढ़ता है।

स्थितिज ऊर्जा – Potential energy In Hindi

किसी वस्तु में उसकी स्थिति और अवस्था के कारण उसमें जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे स्थितिज ऊर्जा ( Potential energy ) कहते हैं।

स्थितिज ऊर्जा = द्रव्यमान × गुरुत्वीय त्वरण × ऊंचाई

Example: अगर किसी स्प्रिंग को खींच कर छोड़ दिया जाए तो वह पुनः अपनी पूर्व स्थिति में वापस लौट जाती है इस स्प्रिंग की विशेष अवस्था के करना होता है।

Energy Transformation

निचे हमने ऊर्जा रूपांतरित करने वाले कुछ उपकरण की लिस्ट दी है इसमें आप देख सकते है की यह उपकरण ऊर्जा को दूसरी किस ऊर्जा में बदलते है।

उपकरण ऊर्जा का रूपांतरण
डायनमो यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
विधुत मोटर विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
माइक्रोफोन ध्वनि ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
लाउड स्पीकर विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
विधुत बल्ब विधुत ऊर्जा को प्रकश ऊर्जा व् ऊष्मा ऊर्जा में
सोलर सेल सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
सितार यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
विधुत हीटर विधुत ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में
मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकश एवं ऊष्मा ऊर्जा में
जलता हुवा कोयला रासायनिक ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में
प्रकाश विधुत सेल प्रकश ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
विधुत सेल रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

To dosto kesi lagi aapko yeh post Work Power And Energy In Hindi – कार्य, ऊर्जा व् शक्ति agar aapko karya, urja or shakti se related kuch bhi puchna ho to hame comments kar ke jaroor bataye or is post ko apne dosto ke sath share karna na bhule.

Yeh bhi pade….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme