Volcano in Hindi – ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार ( Jwalamukhi )

What is volcano : Hello Friends, Is post me hum Volcano in Hindi – ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार ( Jwalamukhi kise kehte hai ) ke bare me niche post me details Information padne wale hai to dosto chaliye suru karte hai.

Contents

Volcano in Hindi – ज्वालामुखी

volcano in hindi

  • ज्वालामुखी (Volcano) भूपटल पर वह प्राकृतिक छिद्र अथवा दरार् है जिससे होकर पृथ्वी का पिघला पदार्थ, लावा, राख, जलवाष्प, ठोस पदार्थ तथा अन्य गैसें बाहर निकलती हैं। इसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व (Safety Valve) भी कहा जाता है।
  • ज्वालामुखी में जलवाष्प (80-90%) के अलावा कार्बन डाइ-ऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन गैसें होती हैं।
  • ज्वालामुखी तरल पदार्थ को भू-सतह के नीचे मैग्मा और सतह पर आने के बाद लावा कहते हैं।
  • ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस चट्टानी टुकड़ों को पायरोक्लास्ट (Pyroclast) कहते हैं।
  • विश्व की अधिकांश ज्वालामुखी घटनाएँ विनाशात्मक (Destructive) प्लेट किनारों पर घटित होती हैं। नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सक्रिय (Active) ज्वालामुखी पाए जाते हैं।

ज्वालामुखी क्रिया के दो रूप होते हैं।

1. धरातल के नीचे भूगर्भ में मैग्मा के शीतल होकर जमने की प्रक्रिया, जिससे बैथोलिथ, फैकोलिथ, लैपोलिथ, सिल तथा डाइक स्वरूप की
अन्तःस्थलाकृतियों का निर्माण होता है।

2. धरातल के ऊपर घटित होने वाली क्रियाएँ जिसमें प्रमुख हैं—ज्वालामुखी धरातलीय प्रवाह (Fissure flows), गर्म जल के सोते (Hot springs), गीजर (Gyser), धुंआरे (Fumaroles)।

  • ज्वालामुखी छिद्र के चारों तरफ लावा के अत्यधिक मात्रा में जमाव होने पर ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण होता है।
  • इस पर्वत के ऊपर लगभग बीच में एक छिद्र होता है जिसे ज्वालामुखी छिद्र (Volcanic Vent) कहते हैं, जो कीपाकार आकृति की होती है।
  • इस छिद्र का धरातल के नीचे भूगर्भ से सम्बन्ध एक पतली नली से होता है, जिसे ज्वालामुखी नली (Volcanic Pipe) कहते हैं। जब ज्वालामुखी का छिद्र विस्तृत हो जाता है तो उसे ज्वालामुखी क्रेटर (Volcanic Crater) कहते हैं।
  • केन्द्रीय उद्गार (Central Vent or Hole) से बने शंकु या ज्वालामुखी पहाड़ के उदाहरण हैं-मैक्सिको का पाराक्यूटिन, हवाई का मोनालोआ, इटली के विसूवियस और स्ट्रॉम्बोली।
  • दरारी उद्भेदन रचनात्मक प्लेट किनारों के सहारे होता है।

ज्वालामुखी की सक्रियता

सक्रिय ज्वालामुखी

सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) – ऐसे ज्वालामुखी हैं, जिनके मुख से सदैव धूल, धुंआ, वाष्प, गैसें, राख, लावा आदि पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं। जैसे–सिसली द्वीप का माउण्ट एटना, लेपारी द्वीप का स्टाम्बोली, इक्वेडोर का कोटोपैक्सी, अण्टार्कटिका का माउण्ट इरेबस, अण्डमान-निकोबार का बैरन द्वीप, हवाई द्वीप का मोनालोवा, अर्जेण्टीना का ओजस डेल सालाडो।

प्रसुप्त ज्वालामुखी

प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) –  ऐसे ज्वालामुखी हैं, जिनमें निकट अतीत में उद्गार (Eruption) नहीं हुआ है, लेकिन जिनमें कभी भी उद्गार हो सकता है; जैसे—–इटली (विसूवियस), जापान (फ्यूजीयामा), इण्डोनेशिया (क्राकाटाओ), अण्डमान- निकोबार (नारकोण्डम द्वीप में)।

मृत या शान्त ज्वालामुखी

मृत या शान्त ज्वालामुखी (Extinct Volcano) – वैसे ज्वालामुखी हैं, जिनमें ऐतिहासिक काल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और जिनमें पुनः उद्गार होने की सम्भावना नहीं है। ईरान का कोह सुल्तान एवं देवबन्द, म्यामार का पोपा, तंजानिया का किलीमंजारो, इक्वेडोर का चिम्बराजो, एण्डीज का एकांकागुआ।

Volcano In Hindi Facts

Volcanoes Facts
फोसा मैग्ना ज्वालामुखी पर्वतों की श्रृंखला है।
एयर बस ज्वालामुखी अण्टार्कटिका महाद्वीप पर स्थित है।
एल मिस्टी ज्वालामुखी पेरु में है।
विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला देश फिलीपाइन द्वीप समूह है।
संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायू है।
पेले के बाल (Pal's hair) का सम्बन्ध हवाईतुल्य ज्वालामुखी से है।
वल्केनियन तुल्य प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है।
विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी (इक्वेडोर) है।
विश्व का सबसे ऊँचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी ओजस डेल सालाडो एण्डीज पर्वतमाला में अर्जेण्टीना-चिली देश की सीमा पर स्थित है।
विश्व का सबसे ऊँचाई पर स्थित शान्त ज्वालामुखी एकांकागुआ एण्डीज पर्वतमाला पर स्थित है। जिसकी ऊँचाई 6960 मी है।

Yeh Bhi Pade…

To dosto kesi lagi aapko yeh post Volcano In hindi hame comments kar ke jaroor bataye or is post ko pane dosto ke sath share karna na bhule.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme