तत्व यौगिक एवं मिश्रण – Elements, Compounds And Mixture In Hindi

हैलो दोस्तों, इस पोस्ट में हम तत्व यौगिक एवं मिश्रण ( Elements, Compounds And Mixture In Hindi )  के बारे में पड़ने वाले है जिसमे हम आपको तत्व यौगिक एवं मिश्रण ( Tatva, Yogik or Mishran ) क्या है, किसे कहते है की परिभाषा, अंतर और उदाहरण बताने वाले है तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।

Contents

तत्व यौगिक एवं मिश्रण – Elements, Compounds And Mixture In Hindi 

तत्व यौगिक एवं मिश्रण

तत्व क्या है – Elements

  • तत्त्व में केवल एक ही प्रकार के परमाणु उपस्थित होते हैं। अभी तक ज्ञात तत्त्वों की संख्या 118 हैं। इनमें से 94 तत्त्व प्राकृतिक हैं।
  • तत्त्व जो कमरे के ताप पर द्रव है-पारा (Hg) तथा ब्रोमीन (Br2)
  • तत्त्व जो कमरे के ताप से थोड़े से अधिक ताप (303 K) पर द्रव होते हैं— गैलियम (Ga) तथा सीजियम (Cs)
  • तत्त्व को किसी भी भौतिक व रासायनिक विधि द्वारा दो या अधिक भिन्न गुणों वाले पदार्थों में विभाजित नहीं किया जा सकता।
  • तत्त्व धातु, अधातु तथा उपधातु सभी हो सकते हैं। उदाहरण लोहा हीरा, ग्रेफाइट, सल्फर (S8), फॉस्फोरस (P4), ओजोन (O3), ऑक्सीजन (O2), सिलिकन आदि।
  • इनकी भू-पर्पटी (earth crust) में उपस्थिति का क्रम है – ऑक्सीजन > सिलिकॉन > एल्युमीनियम (धातु) > लोहा (आयरन) > कैल्शियम > सोडियम
  • इनका मानव शरीर में उपस्थिति का क्रम है।
  • ऑक्सीजन (65%) > कार्बन (18%) > हाइड्रोजन(10%)> नाइट्रोजन (5%)

यौगिक क्या है – Compounds

  • इनमें एक से अधिक प्रकार के तत्त्व उपस्थित होते हैं।
  • ये तत्त्व निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग से बनते हैं जिन्हें उचित रासायनिक विधियों द्वारा विभक्त किया जा सकता है। इनके अवयवी तत्त्वों को सामान्य भौतिक विधियों द्वारा पृथक् नहीं किया जा सकता है।
  • इनके गुण, अवयवी तत्त्वों के गुणों से भिन्न होते हैं। उदाहरण सिलिका (SiO2), जल (H2O), शर्करा(C12H22O11), नमक (NaCI) आदि।

कुछ मह्त्वपूर्ण यौगिकों के उपयोग

  • फेरस ऑक्साइड (Feo) फेरस लवण तथा हरा काँच बनाते है।
  • फेरिस ऑक्साइड (Fe2O3) सुनार का रूज बनाने में।
  • सिल्वर नाइट्रेट (AgNO3) लुनार कास्टिक भी कहलाता है। वोटिंग के दौरान प्रयुक्त स्याही बनाने में।
  • सिल्वर आयोडाइड (AgI) कृतिम वर्षा के लिए।
  • मक्यूरिक क्लोराइड (HgCl2) कैलोमल बनाने में तथा विष के रूप में।
  • हाइड्रोजन परॉक्साइड (H2O2) ऑक्सीकारक व् विरंजन के रूप में, कीटनाशक के रूप में पुराने तेल चित्रों के रंगो को उभारने के लिए।
  • लेड पराक्साइड (Pb3O4) को सिंदूर भी कहा जाता है।

मिश्रण क्या है – Mixture

  • मिश्रण को दो-या-दो से अधिक पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलाकर प्राप्त किया जा सकता है।
  • ये समांगी भी हो सकते हैं अर्थात् इनके प्रत्येक भाग का संघटन समान होता है। उदाहरण नमक का विलयन, चीनी का विलयन, वायु, आदि, अथवा विषमांगी भी अर्थात् इनके प्रत्येक भाग का संघटन समान नहीं होता। उदाहरण नमक व चीनी का मिश्रण, कोलॉइडी विलयन आदि।
  • वायु अनेक धूल कणों और गैसों का मिश्रण है। समुद्री जल कई लवणों का जल में मिश्रण है जिसमें सोडियम क्लोराइड सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है। पीतल, ताँबे एवं जस्ते का मिश्रण होता है।

मिश्रण के प्रकार 

मिश्रण दो प्रकार के होते है।

  1. समांगी मिश्रण
  2. विष्मांगी मिश्रण

समांगी मिश्रण 

वह मिश्रण जिसमे मिलाये गये सभी तत्व आपस में पूर्णतः मिल जाये और उन्हें पुनः अलग-अलग न किया जा सके ।
उदाहरण – पानी और चीनी का घोल

विष्मांगी मिश्रण 

वह मिश्रण जिसमे मिलाये गये सभी तत्व आपस में पूर्णतः न मिलें और उन्हें पुनः अलग-अलग किया जा सके ।
उदाहरण – चीनी और नमक का मिश्रण

महत्वपूर्ण यौगिकों के औधोगिक नाम एवं रासायनिक नाम तथा रासायनिक संघटन 

औधोगिक नाम रासायनिक नाम रासायनिक संघटन 
एलम पोटेशियम अलुमिनियम सल्फेट k2so4.al2(So4)3.24H2O
एल्कोहॉल एथिल एल्कोहॉल C2H5OH
बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट NaHCO3
विरंजन चूर्ण कैल्सियम क्लोरो ऑक्सीक्लोराइड CaOCl2
नीला थोथा कॉपर सल्फेट CuSO4.5H2O
ब्राइन ( या नमक )सोडियम क्लोराइड Nacl
बोरेक्स सोडियम टेट्राबोरेट डेकाहाइड्रेट Na2B4O7.10H2O
कैनोमल मक्युरस क्लोराइड Hg2Cl2 ya HgCl
कास्टिक सोडा सोडियम हाइड्राक्साइड NaOH
चॉक कैल्सियम कार्बोनेट CaCO3
चिली साल्टपीटर सोडियम नाइट्रेट NaNO3
क्लोरोफॉर्म ट्राइक्लोरोमेथेन CHCl3
शुष्क बर्फ ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड Co2
जिप्सम कैल्शियम सल्फेट डाइहाइड्रेट CaSo4.2H2O
भारी जल ड्यूटीरियम ऑक्साइड D2O
ह्स्व गैस नाइट्रस ऑक्साइड N2O
लिथार्ज लेड ऑक्साइड PbO
ल्यूनार कास्टिक सिल्वर नाइट्रेट AgNo3
मार्श गैस मेथेन Ch4

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह पोस्ट तत्व यौगिक एवं मिश्रण – Elements, Compounds And Mixture In Hindi अगर आपको Tatva, Yogik or Mishran के बारे में कुछ सवाल पूछने है तो हमें कमैंट्स कर के जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

यह भी पड़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme