Atomic Model In Hindi ( परमाणु मॉडल ) – Class 11th, 12th Notes

Atomic Structure in Hindi class 11th, 12th: Hello Friends is post me hum Atomic model in hindi Parmanu Model kya hai, kise kehte hai iski paribhasha ke bare me janege jisme hum aapko Thomson, Rutherford or Bohr atomic model in hindi ke bare mai kuch important points batayege.

Is post ke last me aapko Atomic Structure in Hindi PDF bhi provide ki gyi hai jisme sabhi parmanu model ke bare mai detail information di gyi hai isme aapko parmanu model ki kamiya, dosh bhi provide kiye gye hai isliye is PDF ko bhi jaroor download kar le.

atomic model in hindi

Contents

Parmanu Model Kya Hai 

परमाणु की संरचना, सैद्धांतिक रूप से धनात्मक रूप से आवेशित नाभिक से घिरी होती है और नाभिक से अलग-अलग दूरी पर कक्षाओं में घूमते हुए नकारात्मक रूप से आवेशित इलेक्ट्रॉनों द्वारा न्यूट्रल होती है, नाभिक का गठन और इलेक्ट्रॉनों की व्यवस्था विभिन्न रासायनिक तत्वों के साथ भिन्न होती है।

Atomic Model In Hindi

To dosto ab hum aapko niche is post me Thomson, Rutherford or Bohr ka parmanu model ke kuch important notes & points batane ja rahe hai jo class 11th and 12th ke students ke liye unke exam me bhut help karega ise aap aasani se samjh sakte ho to dosto chaliye suru karte hai.

थॉमसन का परमाणु मॉडल

  • सन् 1898 ई. में J. J. थॉमसन ने परमाणु को 10-8 cm त्रिज्या का एक ठोस गोला माना, जिसके केंद्र में धनावेशित कण ( प्रोटोन्स ) स्थित है।
  • इस धनावेशित ठोस गोले में ऋण आवेशित इलेक्ट्रॉन्स होते हैं, जो परमाणु के धनावेश को सन्तुलित करते हैं।
  • थॉमसन के इस मॉडल को तरबूज मॉडल या प्लमपुडिंग मॉडल भी कहा जाता है।
  • यह मॉडल स्पैक्ट्रम की उत्पत्ति की व्याख्या करने में विफल रहा।

रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल

  • रदरफोर्ड ने सन् 911 ई. में 0-कणों के प्रकीर्णन के प्रयोग से परमाणु की आन्तरिक व्यवस्था का पता लगाया।
  • परमाणु का घनावेश तथा अधिकांश द्रव्यमान एक अति अल्प क्षेत्र में केन्द्रित होता है। परमाणु के इस अति अल्प भाग को इन्होंने नाभिक (Nucleus) कहा।
  • इलेक्ट्रॉन और नाभिक आपस में आकर्षण के स्थिर वैद्युत आकर्षण बलों द्वारा बँधे रहते हैं।

बोर का परमाणु मॉडल

  • नील बोर (1913) ने रदरफोर्ड द्वारा प्रस्तुत परमाणु मॉडल के दोषों की व्याख्या करते हुए, प्लांक के क्वांटम सिद्धान्त के आधार पर अपना
    परमाणु मॉडल प्रस्तुत किया।
  • परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर बन्द वृत्तीय कक्षाओं में घूमते हैं, इन कक्षाओं को K, L, M, N कहा जाता है।
  • इलेक्ट्रॉन वृत्तीय कक्षकों में घूमते हुए न तो ऊर्जा उत्सर्जित करता है और न ही ऊर्जा ग्रहण करता है। ऐसे कक्षकों को स्थिर कक्षा (Stationary Orbit) या ऊर्जा स्तर कहते हैं।
  • जब इलेक्ट्रॉन एक उच्च ऊर्जा स्तर से दूसरे निम्न ऊर्जा स्तर में कूदता है, तो वह ऊर्जा का उत्सर्जन केवल क्वाण्टा (Quanta) के रूप में करता है।

Atomic Structure in Hindi PDF

Download : Atomic Model In Hindi ( परमाणु मॉडल )

Yeh Bhi Pade…….

To dosto kesi lagi aapko yeh post Atomic Model In Hindi hame comments kar ke jaroor bataye or is post ko apne un dosto ke sath share kare jo chemistry me parmanu model ke notes dhund rahe hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme