शंकु किसे कहते है | आयतन | कुल तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र

शंकु किसे कहते है या क्या है परिभाषा शंकु का आयतन – कुल तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र – Sanku Ki Paribhasha, chhetrafal or Aaytan : हैलो दोस्तों इस पोस्ट में आप शंकु के बारे में जानोगे शंकु की परिभाषा (Cone Definition ), शंकु का क्षेत्रफल, शंकु के आयतन का सूत्र, नीचे मैंने आपको शंकु के बारे में पूरी डिटेल से बताया है आप यहाँ से शंकु के बारे में पड़ के इसके बारे में जान सकते है| 

पिछली पोस्ट में मैंने आपको त्रिभुज, गोला, बेलन किसे कहते है के बारे में भी बताया है आप इन्हे भी जरूर पड़े तो दोस्तों चलिए शुरू करते है शंकु किसे कहते है | 

Contents

शंकु की परिभाषा

 किसी समकोण वस्तु को समकोण बनाने वाली भुजा का परीतय घुमाने पर बनी आकृति शंकु कहलाती है 
शंकु किसे कहते है | आयतन | कुल तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र
शंकु किसे कहते है | आयतन | कुल तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र

शंकु के सूत्र

यदि शंकु के आधार की त्रिज्या = r

तथा ऊँचाई 

हो, तो

शंकु की तिर्यक ऊँचाई, 

 = 

l = h2  + r2 मात्रक

शंकु के आयतन का सूत्र

शंकु का आयतन घन मात्रक

शंकु का कुल तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र 
शंकु का बक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=(πrl) वर्ग मात्रक

शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफलवर्ग मात्रक

तो दोस्तों यह थी शंकु किसे कहते है | आयतन | कुल तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र की पोस्ट आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और आपको शंकु के बारे में पता चल गया हो ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे हम यहाँ Education से रिलेटेड टॉपिक Share करते रहते है |
यह भी पड़े —-

2 Comments

Add a Comment
  1. Thanks and it is a good 😊😊

    1. But clear ni hua

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Helptak.com © 2019 Contact Us Frontier Theme